तृणमूल ने भाजपा पर बिहार से हथियार मंगा कर चुनाव में गड़बड़ी फ़ैलाने का लगाया ;आरोप
आतंक का दूसरा आम है तृणमूल – भाजपा नेता रूपेश अग्रवाल हरिश्चंद्रपुर थाने की पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया सभी को रविवार रात मालदा के हरिश्चंद्रपुर के शीशातला इलाके से पकड़ा गया। उनके पास से एक आधुनिक पिस्तौल, दो राउंड कारतूस और एक धारदार हथियार बरामद किये गए। पुलिस के मुताबिक आरोपियों के नाम अनारुल हक, महबुल हक और अरजुल हक हैं। वे चांचल के जानीपुर, बलरामपुर और रामपुर के निवासी हैं. वहीँ अन्य दो आरोपी अकमल शेख और अमीरुल हरिश्चंद्रपुर के हरकाबाथान के निवासी हैं। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि वे डकैती के उद्देश्य से इलाके में इकट्ठा हुए थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सभी आरोपी देर रात लोटोरा पानी की टंकी के पास डकैती के उद्देश्य से जमा हुए थे। ख़ुफ़िया जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने अभियान चलाकर सभी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इस बात से चिंतित है कि चुनाव के दौरान उनके पास आधुनिक पिस्तौल कैसे पहुंची। बताते चले इससे पहले पुलिस ने बिहार से हरिश्चंद्रपुर लाये जा रहे कई आग्नेयास्त्र जप्त कर इससे जुड़े कई उपद्रवियों को गिरफ्तार किया था। उनके पास से कई बंदूकें और कारतूस बरामद किये गए थे। दूसरी ओर चुनावों माहौल में बिहार से सटे इस इलाके से सशस्त्र बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर राजनीतिक हलचल भी शुरू हो गई है। सत्तारूढ़ दल तृणमूल एवं भाजपा इसे लेकर एक दूसरे से में भिड़ते दिखाई दे रहे हैं। हरिश्चंद्रपुर एक नंबर ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष माणिक दास ने कहा बिहार में भाजपा गठबंधन सरकार है। वहां से हथियार लाकर भाजपा चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की साजिश रच रही है। उन्होंने कहा पुलिस सतर्क है। भाजपा की इस तरह की साजिश को सफल नहीं होगी। दूसरी ओर भाजपा के नेता रूपेश अग्रवाल का कहना है कि तृणमूल आतंकवाद का दूसरा नाम है. उन्होंने तृणमूल नेताओं पर इस मामले में बेवजह पार्टी को बदनाम करने का आरोप लगाया। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा तृणमूल नेताओं की मदद से ही बदमाशों के हाथों हथियार पंहुच रहे हैं। उन्होंने कहा भाजपा हिंसा में विश्वास नहीं करती।