भूमाफिया एवं श्रमिकों के बीच चाय बागान पर कब्जे को लेकर हुए संघर्ष में भू माफियाओं की गोली से एक चाय बागान श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा थाने के हपतियागच्छ ग्राम पंचायत के हिंगलगच्छ इलाके में शुक्रवार को इस घटना के बाद पूरे इलाके में भारी तनाव देखा जा रहा है। इधर गोलीकांड की खबर मिलते ही चोपड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से दोनाली दो बंदूक बरामद किया है। इसके साथ ही पुलिस ने घटना से जुड़े रहने के आरोप में एक का बदमाश को हिरासत में लिया है. जानकारी के अनुसार चोपड़ा के हपतियागच्छ ग्राम पंचायत के हिंगलगछ गांव में सिलीगुड़ी निवासी व्यवसायी आशु भोवाल का 27 एकड़ का एक चाय बागान है। चोपड़ा के कुछ भूमाफिया बदमाशों के सहयोग से आशु भोवाल को अपना चाय बागान बेचने के लिए मजबूर कर दिया। इस घटना के प्रकाश में आने के बाद चाय बागान के कुछ श्रमिकों ने चाय बागान बेचने का विरोध करते हुए इस चाय बागान के एक हिस्से को खरीद कर खुद चाय बागान चलाने की इच्छा प्रकाश की। इधर रविवार को चाय बागान श्रमिकों को अंधकार में रखते हुए आशु भोवल ने चाय बागान को भू माफियाओं के हाथों बेच दिया । शुक्रवार सुबह भू माफिया जमीन पर कब्जा करने पहुंचे जहां चाय बागान श्रमिकों ने उन्हें रोका। इसी दौरान भू माफियाओं ने चाय बागान श्रमिकों पर ताबड़तोड़ गोली चलानी शुरू कर दी। इस घटना में गोली लगने से एक श्रमिक घायल हो गया। गोलीबारी की खबर मिलते ही चोपड़ा थाने की पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से दो बंदूक बरामद की और एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी।