ग्रीन जलपाईगुड़ी की ओर से गुरुवार को पहाड़पुर के बरुयापाड़ा , जमींदार पाड़ा समेत विभिन्न इलाके में करीब 300 जरूरतमंद परिवारों को वस्त्र वितरण किये गए। संस्था की ओर से बताया गया आज करीब गरीब व असहाय लोगों में 15000 नए व पुराने कपडे बांटे गए। ग्रीन जलपाईगुड़ी के महा सचिव अंकुर दास ने बताया कि संस्था की ओर से जन कल्याण के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं , इसी कड़ी में आज ठण्ड के मौसम में गरीबों में गर्म कपडे का वितरण किया गया। उन्होंने कहा यह कार्यक्रम भविष्य में भी जारी रहेगा।
ग्रीन जलपाईगुड़ी ने जरूरतमंदों में बांटे कपडे
