मालदा के हरिश्चंद्रपुर -1 ब्लॉक के कुशीदा ग्राम पंचायत के कुशीदा गांव में सड़क निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए बुधवार को ग्रामीणों ने सड़क निर्माण का काम रोक दिया। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि कुशीदा से गोहिला तक 13 किमी सड़क पश्चिम बंगाल सरकार के ग्रामीण विकास विभाग योजना के तहत 66 लाख रूपये की लागत से बनायी जा रही है। उन्होंने कहा सड़क निर्माण करने वाली ठेकेदार संस्था कम गुणवत्ता वाली रेत, सीमेंट और मोटे पत्थर से सड़क बना रही है। जब इस बारे में मैनेजर से शिकायत की गयी तो उसने उनकी एक नहीं सुनी । इसलिए वे लोग सड़क निर्माण का काम रोक दिया।