‘गोली मारो’का नारा लगाने के मामले में पुलिस ने बीजेपी नेता को किया गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल की सियासत में विवादित बयान और नारों को लेकर राजनीतिक दलों और नेताओं में होड़ मची हुई है. बुधवार को टीएमसी से बीजेपी में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में चंदननगर से हुगली तक निकाले गए रोड शो विवादित नारा  ‘देश के गद्दारों को गोली मारो सालो को, मुझसे जो टकराएगा, चूर-चूर हो जाएगा. जोर से बोलो जयश्री राम’के नारे लगे थे. पुलिस ने विवादित नारा लगाने पर कार्रवाई की है. हुगली जिला पुलिस ने हुगली जिला के बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष सुरेश साव सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बीजेपी के नेताओं पर लोगों को उकसाने का आरोप लगाया गया है. बता दें कि इस रोड शो में शुभेंदु अधिकारी के साथ-साथ एमपी लॉकेट चटर्जी, सांसद अर्जुन सिंह और एमपी स्वपन दासगुप्ता उपस्थित थे, लेकिन जैसे ही बीजेपी के आला नेताओं को विवादित नारे की जानकारी मिली थी. उनलोगों ने तत्काल ही नारा लगाने वालों पर रोक दिया था.
बता दें कि इसके पहले भी मंगलवार को कोलकाता में  टीएमसी की पदयात्रा में इस तरह के स्लोगन दिए गए थे. उसकी आगुवानी राज्य के बिजली मंत्री शोभनदेब चटोपाध्याय और मेयर देबाशीष कुमार समेत कई नेता कर रहे थे.

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *