गांजे की खेती… उद्धव ठाकरे पर कंगना रनौत का पलटवार, कहा- तुच्छ आदमी, आनी चाहिए शर्म

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि हम अपने घरों में तुलसी उगाते हैं, गांजा नहीं. इसके बाद कंगना ने ट्वीट कर उद्धव ठाकरे को जवाब दिया है और कहा कि जनसेवक होकर आप इस तरह के तुच्छ झगड़ों में शामिल हो रहे हैं.

सीएम ठाकरे के बया पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कंगना रनौत ने ट्विटर लिखा, ”मुख्यमंत्री आप बहुत तुच्छ व्यक्ति हैं. हिमाचल को देव भूमि कहा जाता है, यहां सबसे अधिक संख्या में मंदिर हैं और क्राइम रेट शून्य है. हां, यहां की जमीन बहुत उपजाऊ है, यह सेब, कीवी, अनार और स्ट्रॉबेरी की उपज होती है, यहां कोई कुछ भी उगा सकता है.”

पहले ट्वीट में टाइपो को ठीक करते हुए उन्होंने कहा कि हिमाचल में कोई अपराध नहीं है. उन्होंने कहा, ”एक बार फिर साफ करना चाहती हूं कि हमारे यहां हिमाचल में गरीब या बहुत अधिक अमीर लोग या अपराध नहीं है. यह एक आध्यात्मिक स्थान है जहां बहुत मासूम और दयालु लोग रहते हैं.”

रविवार को दशहरा भाषण के दौरान उद्धव ठाकरे ने कंगना रनौत या हिमाचल प्रदेश का का नाम लिए बिना कहा कुछ लोग मुंबई रोजी-रोटी के लिए आते हैं और इसे पीओके बताकर गाली देते हैं. उद्धव ने कहा, ”मुंबई पीओके है, यहां हर जगह ड्रग्स लेने वाले लोग हैं. वे कुछ इस तरह की तस्वीर बनाना चाहते हैं. वे नहीं जानते हैं कि हम अपने घरों में तुलसी उगाते हैं, गांजा नहीं. गांजे के खेत आपके राज्य में है, आप जानते हो कहां, महाराष्ट्र में नहीं.” उद्धव ठाकरे के बयान से साफ जाहिर हो रहा था कि वो नाम लिए बिना ही कंगना और हिमाचल प्रदेश की बात कर रहे हैं.

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *