खून के बदले आजादी देने का वादा करने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस का नाम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा है. 23 जनवरी 1897 को उड़ीसा के कटक में एक संपन्न बांग्ला परिवार में जन्मे सुभाष अपने देश के लिए हर हाल में आजादी चाहते थे. उन्होंने अपना पूरा जीवन देश के नाम कर दिया और अंतिम सांस तक देश की आजादी के लिए संघर्ष करते रहे. देखिए नेताजी की तस्वीरें.
‘नेताजी’ हर कीमत पर मां भारती को आजादी की बेड़ियों से मुक्त कराने को आतुर देश के उग्र विचारधारा वाले युवा वर्ग का चेहरा माने जाते थे.
देश की स्वतंत्रता के इतिहास के महानायक बोस का जीवन और उनकी मृत्यु भले ही रहस्यमय मानी जाती रही हो, लेकिन उनकी देशभक्ति सदा सर्वदा असंदिग्ध और अनुकरणीय रही.
सुभाष चंद्र बोस ने आजादी की लड़ाई के लिए पहले कांग्रेस का दामन थामा था लेकिन धीरे धीरे उन्हें ऐसा लगने लगा कि बिना युद्ध के भारत की आजादी मुमकिन नहीं.
सुभाष चंद्र बोस ने आजादी की लड़ाई के लिए पहले कांग्रेस का दामन थामा था लेकिन धीरे धीरे उन्हें ऐसा लगने लगा कि बिना युद्ध के भारत की आजादी मुमकिन नहीं.
सुभाष चंद्र बोस के माता-पिता की कुल 14 संतानें थी जिसमें से नेता जी नौवीं संतान थे.
जापान की मदद से उन्होंने अंग्रेज़ों के खिलाफ लड़ने के लिए आज़ाद हिन्द फौज का गठन किया था. इस दौरान उन्होंने ‘तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा’ का नारा भी दिया था.