कोलकाता के अस्पताल में रात से पड़ा हुआ है तीन कोविड-19 मरीज का शव, अन्य रोगियों ने खाना खाने से किया इनकार

101

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के ऐतिहासिक बड़ाबाजार में स्थित मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल में मंगलवार रात से ही तीन कोविड-19 मरीजों का शव जस का तस जनरल वार्ड में पड़ा हुआ है। विरोध स्वरूप वहां भर्ती अन्य मरीजों ने खाना लेने से इनकार कर दिया है। दरअसल मंगलवार रात को इस अस्पताल में तीन कोविड-19 मरीजों की मौत हुई थी। कायदे से उनके शव को तुरंत वहां से हटा देना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं किया गया। जस के तस मृत व्यक्ति वहीं पड़े हुए हैं और आरोप है कि उनके शव से दुर्गंध भी आने लगी है। लेकिन अस्पताल ने उन्हें हटाने की जहमत नहीं उठाई। इसके बाद अन्य रोगियों को खाना दिया जा रहा था तो सभी ने एकजुट होकर खाना लेने से इनकार कर दिया। इस बारे में अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि शवों को ले जाने का काम कोलकाता नगर निगम का है लेकिन बार-बार बताए जाने के बावजूद निगम की ओर से कहा गया है कि सारे एंबुलेंस दूसरे मरीजों को ले जाने में व्यस्त हैं इसलिए शवों को नहीं ले जाया जा सकता