पूरे राज्य के साथ साथ सिलीगुड़ी में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच विभिन सामाजिक संगठनों की ओर से कोरोना के बारे में जागरूकता फैलाई जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को सिलीगुड़ी यूनीक सोशल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से राहगीरों को मास्क बांटे गए साथ ही उन्होंने कोरोना के बारे में जागरूक किया गया है। दूसरी ओर, सिलीगुड़ी विधान मार्केट व्यवसायी संगठन ने ‘बिना मास्क के कोई परिसेवा नहीं ‘ की पहल शुरु की गयी है। इधर सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की ओर से भी माइकिंग कर लोगों को कोरोना के बारे में जागरूक किया जा रहा है।