कोरोना मरीजों ने सेफ होम में उचित सुविधा नहीं मिलने के आरोप में किया सड़क जाम , पुलिस हस्तक्षेप से मामला हुआ शांत

112

उत्तर दिनाजपुर जिले में कोरोना  के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं ।लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले के मद्देनजर  स्वास्थ्य विभाग द्वारा इटाहार के गोथलू होमगार्ड प्रशिक्षण केंद्र को  सेफ होम में तब्दील कर दिया गया है।इस बीच इस सेफ होम में रहनेवाले करीब 50 कोरोना संक्रमित मरीजों ने उन्हें  अस्वस्थ पेयजल एवं घटिया भोजन उपलब्ध कराये जाने का आरोप लगते हुए मंगलवार को  34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग  का अवरोध किया।    प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार  रायगंज महकमे के विभिन्न क्षेत्रों के लगभग 50 कोरोना संक्रमित महिला व पुरुष मरीज  इटाहार  के गोथलू होमगार्ड प्रशिक्षण केंद्र में रखे गए हैं।  इन मरीजों ने  शिकायत की  कि सेफ होम में शुद्ध  पेयजल नहीं है। यहां तक कि उन्हें घटिया भोजन  उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रशासन के किसी भी दिशानिर्देश का पालन नहीं किया जा रहा है। इस बारे  में बार-बार प्रशासन के अधिकारियों को सूचित किये जाने के  बावजूद उन्हें मदद नहीं मिल रही।  इसलिए आज उनलोगों ने  सड़क अवरोध कर  विरोध प्रदर्शन किया।  दूसरी ओर  राष्ट्रीय राजमार्ग अवरोध होने के कारण यातायात अवरुद्ध हो गया। इटाहार थाने  की पुलिस द्वारा सेफ होम की सुविधा बेहतर किये जाने के  आश्वासन के बाद  हालात सामान्य हो सकी।