कोरोना : चार दिनों में सौ से अधिक मामले , चार की मौत

पूरे राज्य के साथ साथ जलपाईगुड़ी में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले चार दिनों में जलपाईगुड़ी शहर में सौ से अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाए  गए जबकि कोरोना से चार लोगों की मौत हो गई। गुरुवार को जलपाईगुड़ी शहर में  कोरोना के 30  नए  मामले आये। जबकि शुक्रवार को कोरोना के  9 नए  मामले दर्ज किये गए। जलपाइगुड़ी नगरपालिका  की ओर से  संक्रमित व्यक्तियों के घरों व उनके इलाके को सेनिटाइज  किये जाने के साथ ही उन्हें कॉनटेन्मेंट जॉन घोषित किये जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। दूसरी और जिस तरह से कोरोना मरीजों की  संख्या बढ़ रही है, उसे लेकर जिला प्रशासन काफी चिंतित है। वहीँ कोरोना के मामले  लगातार बढ़ने के बावजूद लोगों में  कोरोना को लेकर अधिक गंभीरता नहीं देखी जा रही है। अभी भी लोग  बिना मास्क के घर से बाहर निकल रहे हैं।  इस बीच, शहरवासियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, नगर पालिका की ओर से शहर को तीन बार सेनिटाइज किया जा रहा है।  नगरपालिका के प्रशासक मंडल के सदस्य सैकत चटर्जी ने कहा कि कोरोना के हालत काफी चिंताजनक है । उन्होंने लोगों से सावधानियां बरतने का अनुरोध किया। 

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *