कृषि कानून रद्द किये जाने की मांग में एसयूसीआई के श्रमिक संगठन एआईयूटीयूसी ने आंदोलन तेज कर दिया है। संगठन के सदस्यों ने कृषि कानून के खिलाफ सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया।जलपाईगुड़ी शहर के समाज पाड़ा मोड़ में कल रात संगठन की ओर से एक सभा का आयोजन किया गया था।सभा में संगठन की ओर से विजय लीड, जीवन सरकार, हरि भक्त सरदार समेत अन्य सदस्यों ने कृषि कानून को काला कानून करार डेट्स हुए सरकार से अविलंब इसे वापस लिये जाने की मांग की। इन लोगों ने कहा नए कृषि कानून से किसानों को काफी नुकसान होगा। साथ ही उन्होंने कृषि कानून रद्द नहीं किये जिसने पर जोरदार आंदोलन की चेतावनी दी।