संतान दल के नाम पर पैसे उगाहने के आरोपों के खिलाफ संगठन की उत्तर बंगाल कमेटी ने कार्रवाई शुरू कर दी है. इसी क्रम में आज संतान दल की उत्तर बंगाल कमेटी की ओर से कूच बिहार प्रेस क्लब में संवाददाता सम्मेलन किया गया। संवाददाता सम्मेलन में संगठन के सदस्यों ने आरोप लगाया कि कुछ लोग संतान दल के नाम पर विभिन्न स्थानों से पैसे वसूल रहे हैं।इसके खिलाफ विभिन्न थानों में मामला दायर किया गया है । इसके साथ ही उन्होंने आम लोगों से इस बारे में सावधान रहने की अपील की ।
कूचबिहार में संतान दल के नाम पर पैसे उगाही का आरोप , हरकत में आया संगठन ,थाने में एफआईआर
