कूचबिहार में तृणमूल कार्यालय में तोडफ़ोड़, भाजपा पर आरोप

विधानसभा चुनाव से पूर्व पश्चिम बंगाल में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ती  जा रही है।  इस बीच कूचबिहार जिले में रात के अंधेरे में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ एवं पार्टी सुप्रीमो तथा राज्य की मुख्यमंत्री  ममता बनर्जी का बैनर , पार्टी के झंडे फाड़ कर  उसमें आग लगाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।  कूचबिहार जिले के तूफानगंज स्थित  पार्टी  कार्यालय में इस घटना के बाद आज सुबह से इलाके में भारी तनाव देखा जा रहा है।  तृणमूल नेताओं ने घटना की निंदा करते हुए दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग में  31  नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग का अवरोध कर यातायात ठप कर दिया। जानकारी के अनुसार तूफानगंज एक नंबर ब्लॉक के चीलाखाना दो नंबर ग्राम पंचायत के कालीबाड़ी इलाके में तृणमूल कॉग्रेस  के पार्टी कार्यालय में कल रात असामाजिक तत्वों ने जमकर तोड़फोड़ की।आज सुबह समर्थक  जब पार्टी कार्यालय पहुंचे तो उन्होंने देखा पार्टी कार्यालय में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तस्वीर व पार्टी का  झंडा फाड़कर उसमे आग लगा दी गयी है। पार्टी  कार्यालय के अंदर सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है।  ये देखते ही तृणमूल समर्थक भड़क उठे और इसका विरोध करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया। इधर राजमार्ग जाम होने की खबर मिलते ही  पुलिस मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। तृणमूल समर्थकों ने घटना के पीछे भाजपा का हाथ होने का आरोप लगाया है। वहीँ भाजपा ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। भाजपा नेताओं ने कहा कि पार्टी इस तरह की राजनीति में विश्वास नहीं करती है। उन्होंने इसे भाजपा को बदनाम के साजिश करार दिया।   

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *