किसानों के ‘भारत बंद’ में हिस्सा लेने जा रहे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर को पुलिस ने हिरासत में लिया

कृषि कानून के खिलाफ किसानों का भारत बंद जारी है. दिल्ली से लेकर बंगाल और यूपी से लेकर कर्नाटक तक भारत बंद का असर दिख रहा है. कई राजनीतिक दल इस बंद के समर्थन में हैं और सड़कों पर उतरे हैं.

किसानों के ‘भारत बंद’ (Bharat Bandh by Farmers) में हिस्सा लेने जा रहे भीम आर्मी चीफ (Bhim Army) चंद्रशेखर रावण (Chandrashekhar Ravan) को UP पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. यूपी पुलिस ने राष्ट्रीय लोक दल नेता इंदरजीत सिंह को भी गाजियाबाद में हाउस अरेस्ट कर लिया है. सिंह जब किसान आंदोलन और भारत बंद में हिस्सा लेने जा रहे थे, तब यूपी पुलिस ने ये कार्रवाई की है. भारत बंद को देखते हुए यूपी पुलिस ने सभी शहरी इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.
वाराणसी में किसान आंदोलन के बंद के समर्थन में समाजवादी पार्टी के लोग रविंद्रपुरी के नाराम बाबा के आश्रम से लंका तक किसान यात्रा निकालना चाह रहे थे, तभी पुलिस वहां भारी मात्रा में पहुंच गई और उन्हें रोक दिया. पुलिस ने आयोजन स्थल पर हरेक को पहुंचने से रोकने के लिए वहां भी पुख्ता इंतजाम किए थे. जोर-जबर्दस्ती करने वाले लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *