कालीघाट में मिले जले हुए नोटों का राज खुला, जैन मंदिर से लाए गए थे रुपये

120

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास वाले क्षेत्र कालीघाट के आदि गंगा के पास रविवार को बोरे में बरामद हुए 10, 50, 20 और 100 रुपये के फटे और जले हुए नोटों का राज खुल गया है। जांच में पता चला है कि ये नोट भवानीपुर के पद्मपुकुर इलाके में मौजूद जैन मंदिर से लाए गए थे। दरअसल मंदिर के प्रणामी बॉक्स में भक्त चढ़ावे के तौर पर नोट चढ़ाते हैं। उनमें से अच्छे नोटों को निकाल लिया गया था और जो फटे हुए नोट बचे थे उसे एक बोरे में भरकर रिजर्व बैंक में जमा देने के लिए रखा गया था। इन नोटों को मंदिर के किसी कर्मचारी ने गलती से फूलों के बस्ते के पास रख दिया था और उसे फेंकने के लिए रिक्शा चालक राजेंद्र साव को दे दिया गया। चालक बिना कुछ जाने नोट लेकर आया और यहां आदि गंगा के पास फूलों के बस्ते के साथ फेंक कर चला गया था। आसपास से गुजरने वाले किसी शख्स ने बीड़ी अथवा सिगरेट पी कर फेंक दिया था जिसकी वजह से आग लग गई थी। मंदिर प्रबंधन ने बताया है कि इन नोटों को रिजर्व बैंक में जमा देने के लिए रखा गया था। कोलकाता पुलिस मुख्यालय की ओर से बताया गया है कि इस मामले में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।