विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार ने कामतापुरी भाषा में प्राथमिक स्कूलों में पठन-पाठन शुरू करने का एलान किया है। हालही में सरकार की कैबिनेट मीटिंग में यह निर्णय लिया गया। दूसरी ओर सरकार के इस फैसले से कामतापुरी समाज में काफी हर्ष देखा जा रहा है। कामतापुर प्रोग्रेसिव पार्टी के दार्जीलिंग शाखा के सदस्यों ने राज्य सरकार के इस निर्णय के प्रति आभार जाते हुए बुधवार को शहर में एक रैली निकाली। गौरतलब है कि सरकार की ओर से कामतापुरी भाषा को पहले ही मान्यता दी गई थी। वहीँ हालही में सरकार ने प्राथमिक स्कूलों में कामतापुरी भाषा में पठन-पाठन शुरू करने का ऐलान किया है. कामतापुर प्रोग्रेसिव पार्टी के अध्यक्ष अतुल राय ने बताया कि लंबे आंदोलन के बाद यह उपलब्धि हासिल हुई है.