सिलीगुड़ी , न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन की साफ सफाई का काम बंद होने से यहाँ कर कर रहे 172 सफाई कर्मी फिलहाल बेरोजगार हो चुके हैं. इससे पहले ये सभी ऑल सर्विस ऑफ ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले 20 साल के समझौते के तहत यहाँ काम कर रहे थे.पिछले साल नवंबर महीने में समझौता पूरा हो गया। इसके बाद एक महीने के समझौते के आधार पर ये सभी काम कर रहे थे जिसकी अवधि भी इस महीने समाप्त हो गयी। फिलहाल एक ओर जहां न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन की साफ-सफाई बंद है वहीं दूसरी ओर 172 सफाई कर्मियों का भविष्य संकट में है। इधर सफाई नहीं होने से एनजीपी स्टेशन में गंदगी का अंबार लगता जा रहा है। दूसरी ओर तृणमूल कांग्रेस के श्रमिक संगठन आईएनटीटीयूसी ने एनजेपी स्टेशन में सफाई व्यवस्था बहाल करने के लिए बुधवार को न्यू जलपाईगुड़ी के एडीआरएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आइएटीटीयूसी नेताओं ने जल्द से जल्द एनजेपी स्टेशन व उसके आसपास के इलाकों की सफाई शुरू करने की मांग की. साथ ही बेरोजगार हो चुके 172 सफाई कर्मियों को फिर से बहाल करने की मांग की। इन नेताओं ने बताया कि सफाई कर्मियों के लिए नए सिरे से टेंडर जारी करने का प्रस्ताव दिया गया है. उन्होंने कहा कि श्रमिकों के बेरोजगार होने से उनके परिवार की आर्थिक स्थिति भयावह हो चुकी है। आईएनटीटीयूसी ने सफाई कर्मियों को बहाल नहीं किये जाने पर जोरदार आंदोलन की चेतावनी दी है।