एक फ़रवरी से उत्तरबंग उत्सव का होगा आगाज,मंत्री ने की बैठक

130

 इस वर्ष उत्तरबंग उत्सव एक फरवरी से शुरू होगा जो 10 फ़रवरी तक चलेगा। राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उत्तर बंगाल के प्रत्येक जिले में दो दिनों तक उत्तरबंग उत्सव  का पालन किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि कोलकाता से विख्यात  संगीत शिल्पी सोमलता भट्टाचार्य एवं अदिति मुंशी उत्तरबंग उत्सव में शिरकत  करेंगी । उत्तर बंग उत्सव को सफलता से संपन्न करने को लेकर  शुक्रवार को सिलीगुड़ी के मेनाक टूरिस्ट लॉज में पर्यटन मंत्री गौतम देव की उपस्थिति में  एक बैठक का आयोजन किया गया।  गौरतलब है कि इस वर्ष उत्तरबंग उत्सव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शिरकत नहीं करेगी। हर वर्ष उत्तरबंग उत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ही करती रही है.  मंत्री गौतम देव ने कहा  उत्सव के दौरान स्थानीय कलाकार भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा उदघाटन से पूर्व सिलीगुड़ी शहर में एक रंगारंग शोभायात्रा निकाली जाएगी।