
चांचल एक नंबर ब्लॉक के मटिहारपुर ग्राम पंचायत के मतिहारीपुर बाजार परिसर में लगे लाइट पोस्ट उद्घाटन से पहले इसके निचे लगे फलक को तोड़ने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना के पीछे तृणमूल समर्थित बदमाशों का हाथ माना जा रहा है। घटना को लेकर चांचल थाने में शिकायत दर्ज कराई गयी है। दूसरी ओर तृणमूल कांग्रेस के अंचल सचिव मो आहाकमाल ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। बताया जाता है कि बाजार परिसर में रात में प्रकाश की व्यवस्था के लिए कांग्रेस विधायक आसिफ महबूब की पहल पर लाइट पोस्ट लगाया गया था। बीओपी परियोजना से करीब करीब दो लाख रूपये की लागत से लाइट पोस्ट लगाया गया था। लाइट पोस्ट के निचे फलक लगाया गया था जिसमे स्थानीय विधायक आसिफ महबूब का नाम लिखा था। इसका उद्घाटन भी उन्ही के हाथों होना था लेकिन उद्घाटन से पहले इसे तोड़ दिया गया। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि इलाके में कुछ तृणमूल समर्थक बाहर के लोगों को बुलाकर इस घटना को अंजाम दिया। वहीँ स्थानीय कांग्रेस विधायक आसिफ महबूब ने बताया कि बाजार परिसर में लाइट पोस्ट लगाया गया था लेकिन कल रात तक कुछ बदमाश इसे तोड़ दिया। इस बारे में चांचल थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। उन्होंने कहा डीएम को भी जाँच के लिए कहा जायेगा।