ईद के मौके पर जिला परिषद् की कर्माध्याख पम्पा पाल ने गरीबों में बांटे नए वस्त्र

देश भर में कोरोना  तेजी से फ़ैल रहा है।  कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में भी तेजी आ रही है।  मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए नवनिर्वाचित विधायकों और जनप्रतिनिधियों को लोगों की मदद करने का निर्देश दिया है। इधर कोरोना के बढ़ते मामले के मद्देनजर राज्य भर में आंशिक लॉक डाउन लागू है। बाजार हाट निर्धारित समय में खुलते हैं। सामने ईद है।  लॉक डाउन के कारण गरीबों का बुरा हाल है। ऐसे में उत्तर दिनाजपुर जिले के जिला परिषद् की कर्माध्याख पम्पा पाल ने बुधवार को हेमताबाद ब्लॉक के  नौदा, विष्णुपुर व चैननगर  ग्राम पंचायत के मुस्लिम धर्मावलम्बियों को कोरोना प्रोटोकाल के पालन करते हुए नए वस्त्र प्रदान किया। ईद के मौके पर नए वस्त्र मिलने से इन लोगों में काफी ख़ुशी देखी गयी।  हेमाबाद के अल्पसंख्यक लोग अपनी पहल पर ब्लॉक करते हैं। अल्पसंख्यक लोग।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *