इस्लामपुर नगरपालिका में कोरोना के बढ़ते मामले को रोकने के लिए इस्लामपुर नगरपालिका की ओर से एसडीओ एवं पुलिस प्रशासन के समक्ष कुछ कठोर कदम उठाने की सिफारिश की जाएगी। ये बातें इस्लामपुर नगरपालिका के कार्यकारी सदस्य गोपाल रॉय ने मंगलवार को संवाददाताओं से कही। इसके साथ ही आज नगरपालिका हॉल में स्थानीय व्यावसायिक संगठनों के साथ कोरोना को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक की गई । बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों एवं वसायिक संगठन के प्रतिनिधियों के बीच कोरोना महामारी की श्रृंखला को तोड़ने को लेकर विस्तार से विचार विमर्श किया गया। नगरपालिका के कार्यकारी सदस्य ने कहा कि जिस तरह दुषरे जिले में मास्क का उपयोग नहीं करने पर फाइन अथवा अन्य कानूनी कार्रवाई की जाती है. इस शहर में भी इस तरह की व्यवस्था करने के लिए एसडीओ के समक्ष प्रस्ताव भेजा जायेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के मद्देनजर हर किसी को मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने तथा सेनिटाइजर का उपयोग करने के लिए लोगों में जागरूकता अभियान चलाया जायेगा।