आधी रात को शुभेंदु अधिकारी ने शहीद बेदी पर किया माल्यार्पण

 नंदीग्राम आंदोलन की बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने आधी रात को ही शहीद वेदी पर माल्यार्पण किया है। 2007 के नंदीग्राम आंदोलन में जब तत्कालीन मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की पुलिस ने नंदीग्राम के लोगों पर फायरिंग की थी। उस समय गांव के तीन लोगों की मौत हुई थी। उनके नाम है भरत, सलीम और विश्वजीत। इन तीनों शहीदों की वेदी पर हर साल शुभेंदु अधिकारी माल्यादान करते हैं क्योंकि नंदीग्राम आंदोलन के आयोजक और सूत्रधार शुभेंदु अधिकारी और उनका पूरा परिवार ही था। इसलिए 2007 के बाद कोई भी ऐसा साल नहीं था जब इन शहीदों को श्रद्धांजलि नहीं दी गई। वह इस बार वह ममता का साथ छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए हैं इसीलिए रात 11:40 बजे ही वह भांगाबेड़िया शहीद बेदी पर पहुंच गए थे। 12:00 बजे के करीब उन्होंने शहीद बेदी पर माल्यार्पण किया। शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि मेरे खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा था कि मैं इस बार शहीद बेदी पर माल्यार्पण नहीं करुंगा क्योंकि शहीदों का सम्मान नहीं करता। इसीलिए 7 जनवरी शुरू होते ही मलयादान किया। आज तक किसी ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि नहीं दी। केवल मैंने दी है और हमेशा दूंगा। शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि 2007 से लेकर आज तक शहीदों को श्रद्धांजलि केवल मैं देता रहा हूं। अब जो नए लोग श्रद्धांजलि देने आ रहे हैं वे केवल विधानसभा चुनाव के लिए आ रहे हैं। लेकिन मैं हमेशा था हूं और रहूंगा। 

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *