आज पार्टी उम्मीदवारों और पोलिंग एजेंट के साथ बैठक करेंगी ममता

327

पश्चिम बंगाल में चुनाव संपन्न होने के बाद एग्जिट पोल से उत्पन्न भ्रम की स्थिति में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी पार्टी के सभी उम्मीदवारों और पोलिंग एजेंट के साथ वर्चुअल बैठक करने का निर्णय लिया है। दो मई को होने वाली मतगणना के दौरान किस तरह से क्या करना है, इसी बारे में दिशानिर्देश मुख्यमंत्री ममता बनर्जी देंगी। इधर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने भी एग्जिट पोल को लेकर कहा कि अधिकतर एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती दिखाई दे रही है, लेकिन उन्हें एग्जैक्ट पोल पर ज्यादा भरोसा है। उन्होंने कहा कि दो मई को जब मतगणना होगी तो साफ होगा कि भारतीय जनता पार्टी को 200 से अधिक सीटें मिलेंगी।
 इधर तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने बताया है कि कालीघाट स्थित अपने आवास से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वर्चुअल बैठक करेंगे। यह अपराह्न 3:00 बजे से शुरू होगी। परिणाम घोषित होने के बाद मुख्यमंत्री इस तरह की बैठक पहली बार करने जा रही हैं।
सूत्रों ने बताया कि मतगणना के दौरान किसी भी तरह की धांधली का जमकर मुकाबला करने और पल-पल की स्थिति से पार्टी नेतृत्व को अवगत कराने का निर्देश मुख्यमंत्री दे सकती हैं।