अमित शाह ने फोन कर ली सौरभ की सेहत की जानकारी

कोलकाता, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक बार फिर हल्के हार्ट अटैक के बाद अस्पताल में भर्ती भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली की सेहत की जानकारी ली है। सूत्रों ने बताया है कि बंगाल भाजपा के प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को अमित शाह ने फोन किया था तथा अस्पताल में भर्ती दादा की सेहत के बारे में जानकारी ली है। दो जनवरी को जब सौरव गांगुली को पहली बार अटैक आया था तब भी अमित शाह ने गांगुली की पत्नी  डोना को फोन कर उनकी सेहत के बारे में जानकारी ली थी।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को सीने में तेज दर्द होने के बाद गांगुली को अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया है। चिकित्सकों ने बताया है कि ईसीजी रिपोर्ट में कुछ नई समस्याएं देखी गई हैं। गुरुवार को सौरव का एंजियोग्राम किया जाएगा। उसके बाद ही उनकी दूसरी दफा एंजियोप्लास्टी पर निर्णय लिया जाएगा। 48 वर्षीय सौरव को अस्पताल की क्रिटिकल केयर यूनिट के 142 नंबर केबिन में रखा गया है। अस्पताल के एक डाक्टर ने बताया कि सौरव की हालत चिंताजनक नहीं है। वे ठीक हैं। उन्हें ऐसे भी दूसरे दफे की एंजियोप्लास्टी के लिए अस्पताल आना ही था। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक गांगुली के सीने में दर्द होने के बाद पारिवारिक चिकित्सक डॉ. आफताब खान से परामर्श किया गया। डॉ. खान की सलाह कर सौरव बुधवार को अपोलो अस्पताल आकर भर्ती हो गए। अस्पताल पहुंचकर सौरभ खुद से चलते हुए अंदर गए। उनके इलाज के लिए गठित किए गए मेडिकल बोर्ड में डा. खान के अलावा डा. सरोज मंडल और डॉ. सप्तर्षि बसु शामिल हैं।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *