दिल्ली में इजराइली दूतावास के बाहर ब्लास्ट की वजह से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपना दो दिवसीय बंगाल दौरा रद्द कर दिया है। शनिवार को पहले दिन उन्हें राजधानी कोलकाता से सटे उत्तर 24 परगना के मतुआ बहुल क्षेत्र ठाकुरनगर में जनसभा होनी थी। इसके अलावा उन्हें ठाकुरबाड़ी में भी जाना था लेकिन चुकी अब वह नहीं आ रहे हैं इसलिए तृणमूल कांग्रेस ने उन पर हमला बोलना शुरू कर दिया है। यहां से पूर्व सांसद ममता बाला ठाकुर ने कहा है कि अमित शाह ने मतुआ समाज का अपमान किया है। ममता ने कहा कि इस समुदाय को नागरिकता देने का झूठा आश्वासन भाजपा दे रही है। उनके पास देने के लिए और कुछ नहीं है, इसलिए नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अमित शाह यहां नहीं आकर समुदाय का अपमान कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि इस समुदाय को स्थाई नागरिकता देने की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करने की उम्मीद अमित शाह से थी। भारतीय जनता पार्टी ने पहले ही कह दिया था कि शाब ने दौरे के दौरान मतुआ समुदाय के लोगों को स्थाई नागरिकता देने की घोषणा करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री के आगमन की सूचना मिलने के बाद राज्य के विभिन्न हिस्सों में बसे मतुआ लोग शुक्रवार रात को ही ठाकुरनगर पहुंच गए थे। हालांकि अब जबकि शाह नहीं आ रहे हैं तो इन लोगों ने उम्मीद जताई है कि वह जल्द ही आएंगे।