अनोखी पहल : शादी के प्रीति भोज में नवदम्पति ने आमंत्रित लोगों में बांटे पौधे

दिन प्रतिदिन बढ़ रहे पर्यावरण प्रदूषण की रोकथाम एवं लोगों को इस बारे में जागरूक करने के लिए एक नव दंपति ने अनोखा तरीका इजाद दिया। इस नव दमप्ति ने शादी के बाद प्रीति भोज में आमंत्रित लोगों को भोजन के बाद उपहार स्वरुप पौधे भेंट फिया। अलीपुरद्वार जिले के कुमारग्राम ब्लाक के चराइमहल इलाके के नव दम्पति की इस पहल का चारो ओर  सराहना हो रही है। हालही परिणय सूत्र में बंधने वाले सुकांत दास व सेविका  दास ने शादी के बाद प्रीतिभोज के कार्यक्रम में काफी संख्या में लोगों को आमंत्रित किया था।  भोजन के बाद उन्होंने आमंत्रित महानुभाओं को पौधे बांटे।  इलाके के रहने वाले जयशंकर दास ने बताया कि वास्तव में यह काफी उपयोगी व प्रेरणादायक प्रयास है।  उन्होंने अन्य लोगों को भी इस तरह के प्रयास में शामिल होने का अनुरोध किया। वहीँ नव वधु सेविका दास ने बताया कि पृथ्वी पर ग्लोबल वार्मिंग लगातार बढ़ता जा रहा है जो मनुष्य जाति के साथ साथ अन्य जीव जंतुओं के लिए खतरनाक है।  इसे रोकने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पेड़ पौधे लगाना आवश्यक है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए उन्होंने लोगों को इस बारे में जागरूक करते हुए उन्हें पौधे भेंट किए.

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *