मेजर ध्यानचंद खेलरत्न पुरस्कार सम्मान के लिए तो ठीक है, जादू सुविधा से ही होगा

राजीव गांधी खेलरत्न पुरस्कार (Rajiv Gandhi Khel Ratna Award) को अब ‘मेजर ध्यानचंद खेलरत्न पुरस्कार’ के नाम से जाना जाएगा| मोदी जी ने ट्वीट करके ये ख़ुशख़बरी देश की जनता को दी है| चलिए बढ़िया बात है कि कल ही भारतीय पुरुष टीम ने हॉकी में 41 साल बाद ओलम्पिक ब्रॉंज़ मेडल जीता है. ऐसे में हॉकी के जादूगर के नाम से अगर खेल रत्न सम्मान दिया जाएगा तो इससे सुंदर बात क्या होगी|

जिनको नहीं पता है, उन्हें बता दूं कि मेजर ध्यानचंद की बदौलत ही भारत को 1928, 1932 और 1936 के ओलिंपिक में गोल्ड मेडल हांसिल हुआ था| 1928 में एम्सटर्डम ओलिंपिक में उन्होंने सबसे ज्यादा 14 गोल किए थे| तब एक लोकल न्यूज़ पेपर ने लिखा था, “This is not hockey, this was magic and Dhyan Chand is the magician oh hockey.” और तब से ही दुनिया मेजर ध्यानचंद जी को हॉकी का जादूगर कहने लगी|

ख़ैर, चलिए मोदी जी ने खिलाड़ियों को सम्मान देने के लिए खेल रत्न का नाम बदल दिया है और ये स्वागत योग्य कदम है लेकिन इतने से ही काम नहीं चलने वाला| मोदी जी को खिलाड़ियों के जीवन, जीवन की मूलभूत सुविधाएं और उनके उनके प्रशिक्षण पर ज़्यादा ध्यान देने की ज़रूरत है| ऐसा भविष्य में नहीं हो कि कोई मीरा बाई चानू लकड़ियों को गट्ठर ढो-ढो कर वेट-लिफ़्टिंग की प्रैक्टिस करें| कोई हॉकी का खिलाड़ी साइकिल की दुकान में काम करके दो वक़्त की रोटी जुटा पाए तो कोई एथलीट भर पेट खाना खाए बिना सो जाए|

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के नाम पर खेल रत्न अवार्ड के फैसले को कांग्रेस, शिवसेना समेत कई दल सरकार के इस फैसले को गलत बता रहे हैं और खेल रत्न पर राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं तो बीजेपी और सरकार का कहना है कि आम जनता की मांग पर ये फैसला किया गया है। बीजेपी सरकार के इस फैसले को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के सम्मान से जोड़ रही है। सवाल है अगर देश को ओलंपिक में पहला गोल्ड मेडल दिलाने वाले हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद के नाम पर खेल रत्न का नाम रख दिया है तो इस पर दिक्कत क्यों,सवाल ये भी है कि नाम बदलने से किसका सम्मान हुआ और किसका अपमान।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *